रायसेन।सामाजिक समरसता के प्रतीकबाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी समरसता दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् रायसेन, नगर द्वारा पी. एम. श्री एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद कालेज में रक्त दान शिविर का आयोजन किया।

जिला संयोजक अश्वनी पटेल ने बताया कि स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढानें के लिये किया जाता है जिसमें समस्त युवा शक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राष्ट्र प्रेम की भावना एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण के विचारों के साथ विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता एवं रायसेन जिला संयोजक अश्वनी पटेल, भाग संयोजक गोलू नाथ योगी, नगर मंत्री विकास चौहान, पंकज तोमर, अंशुल उपाध्यक्ष, संजू, राजेंद्र,आयुष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।