प्राथमिक स्कूल का हेंडपम्प हुआ जर्ज़र,जिम्मेदार पीएचई के अधिकारी नही दे रहे ध्यान
सुरेंद्र जैन धरसीवा
जी हां ये तस्वीर है शासकीय प्राथमिक शाला उरकुरा के सामने लगे हैंडपंप की सालों पुराने हैडपंप की देह जर्जर हो चुकी है जंग खाकर इसके मुंह के ऊपर का भाग टूट भी चुका है लेकिन इसने प्यासो की प्यास बुझाकर उन्हें जीवन दान देना बंद नहीं किया तो।
पीएचई विभाग ओर नगर निगम बीरगांव में बैठे जिम्मेदारों ने भले ही अब तक इस बुजुर्ग और देह से कमजोर हो चुके हैंडपंप की कोई सुध न ली हो लेकिन ये हैंडपंप अपने बुढ़ापे में जीर्ण शीर्ण व कमजोर हो चुके अपने शरीर के बाद भी प्यासे लोगों की सुध ले रहा है और उन्हें पानी पिला रहा है इसे बस इंतजार है तो इस बात का की कब कोई जिम्मेदार आए और उसकी जीर्ण शीर्ण देह का इलाज कराए ताकि वह अपने जवानी के दिनों की तरह आगे भी यूं ही प्यासे लोगों की प्यास बुझाकर जीवनदान देता रहे।
छाया सुरेंद्र जैन सांकरा निको /रायपुर