आयुक्त पुरातत्व और भारत सरकार के आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट को पैंटिंग्स के संरक्षण की कार्रवाई के लिए लिखा गया पत्र
धीरज जॉनसन दमोह
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बुधवार को प्रात: 06 बजे से 11 बजे के बीच में सिलापरी का भ्रमण किया। कोचर सिलापरी में बहुत अंदर तक गए और पहाड़ियों के बीच की ट्रेल से अंदर जा करके देखा, तो वहाँ पर बहुत सुंदर रॉक पैंटिंग्स है, जो की प्रागैतिहासिक काल की है। उन्होंने कहा इस तरह की रॉक पैंटिंग्स का खजाना दमोह में है और आज ही आयुक्त पुरातत्व और भारत सरकार के आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट के लिए पत्र लिखा गया हैं।
उन्होंने कहा पत्र में लिखा गया हैं इनके लिए एक टीम भेजी जाए और इनके संरक्षण की कार्रवाई की जाए, क्योंकि जिस तरह से भीमबेटका में रॉक पैंटिंग्स है, उसी तरह की रॉक पैंटिंग्स जिले में करीब-करीब 8-9 स्थान ऐसे है जहाँ पर इस तरह की रॉक पैंटिंग्स हैं। ये प्रागैतिहासिक काल की बेशकीमती अमानत है और इनका संरक्षण बहुत जरुरी हैं। इसी लिहाज से आज भ्रमण किया हैं। आज ही इस तरह का प्रस्ताव भेज भी दिया हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिले के दूरस्थ अंचल पर बसे ग्राम सिलापरी पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी बातें व समस्याओं को सुन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विभिन्न स्थानों में रॉक पेंटिंग्स का अवलोकन किया।