यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
नगर परिषद बरेली बार्ड क्र.9 में 9 दिसंबर को उप निर्वाचन होना है । जिसमें राष्ट्रीय दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा निर्वाचन अधिकारी एसडीएम संतोष मुद्गल अधिकारी तहसीलदार रामजीलाल वर्मा के समक्ष आवेदन जमा किये गये ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राजेन्द्र सराठे, भारतीय जनता पार्टी से राजेश साहू , निर्दलीय संजय चक्रवर्ती, पीयूष मालवीय,एवं सफीक मंसूरी इन पांच अभ्यर्थियों के बीच पार्षद पद के लिए फार्म उप चुनाव होना है। अब देखना यह है कि फार्म किस किस का निकलता है ओर चुनाव मैदान में कौन रहता है।