Let’s travel together.
Ad

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज का जलवा

0 104

रैली सभाओं के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे भाजपा की ओर आकर्षित

सुरेंद्र जैन धरसीवां

धरसीवां विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जलवा रहा रैली व सभाओं के माध्यम से उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में मतदाताओं को भाजपा की ओर आकर्षित किया सोमवार को उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व नागपुर विधान सभा क्षेत्र में चुनाव रैली व सभा के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रवासी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की इस विधानसभा में छत्तीसगढ़ प्रवासी मतदाताओं की अहम भूमिका रहती है।
धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं उनके साथ मीडिया प्रभारी हेमंत वर्मा भी इस दौरान प्रचार में मौजूद रहे ओर उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी इस दौरान मुलाकात की
छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य में विधानसभा के चुनाव 20 नवम्बर को होने वाले है जहां चुनाव प्रचार में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा का अहम किरदार है उन्होंने नागपुर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा पंचम खोपड़े के लिए वोट मांगे इस विधानसभा क्षेत्र मे छग के मतदाताओं की संख्या अधिक है लिहाजा जीत हार का फैसला छत्तीसगढ़िया मतदाताओं के फैसले पर निर्भर करता है पूर्व नागपुर विधान सभा मे इस बार छत्तीसगढ़ियों की अपनी महती भूमिका होगी। बुधवार 20 नवम्बर को मतदान होगा. वही छग लौटने से पूर्व धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निज निवास पर सौजन्य भेंट की ओर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गमछे से उनका अभिनंदन किया।
महाराट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान का शोरगुल समाप्त हो गया है. इस चुनाव में छग के प्रवासी मतदाता पूर्व नागपुर विधान सभा मे अपनी महती भूमिका निभाएंगे क्योंकि इस विधान सभा क्षेत्र में ही लाखो मतदाता निवास करते है जिसके बीच धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा को स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी थी

अनुज के रोड सो में उमड़ा जन सैलाब
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक पद्मश्री अनुज शर्मा ने सोमवार को नागपुर के पूर्व विधानसभा में महायुति प्रत्याशी कृष्णा खोपड़े के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा को संबोधित किया इस दौरान जनसभा में छग की प्रवासी जनता का सैलाब उमड़ पड़ा अनुज शर्मा के प्रति जनता का लगाव देखने योग्य था
सभा में पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। उन्होनें कहा कि कुछ लोग गलती से कांग्रेस में चले गए आज वो सर फोड़ रहे हैं कि गलती से हम कहां फंस गए। भगवान श्रीराम के मामले में भी कांग्रेस की सारी पोल खुल चुकी है सनातन का विरोध कांग्रस के चरित्र में रहा है। इनके लिए हम एक ही नारा लगाते हैं जो राम के नहीं वो किसी काम के नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811