– किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दीवानगंज मैं पुराने जर्जर भवन को गिराने का आदेश 5 साल पहले रायसेन कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को दिया था लेकिन अस्पताल का जर्जर भवन आज भी वैसा खडा है। लोक निर्माण विभाग को किसी बड़े हादसे के इंतजार कर रहा। 5 साल बाद भी जर्जर भवन को नहीं तोड़ा गया है। जबकि दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन लगभग 60 साल पुराना बताया जा रहा है जो जर्जर स्थिति में खड़ा हुआ है इस भवन में जगह-जगह दरारें आ गई है। जर्जर भवन के छत के ऊपर पेड़ पौधे उग आए हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। वही ग्राम अंबाडी में भी पुराना स्कूल भवन जर्जर अवस्था में खड़ा हुआ है। इसको भी नहीं तोड़ा जा रहा है। दोनों ही जगह पर किसी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। निरीक्षण के दौरान दीवानगंज मेडिकल ऑफिसर एके माथुर, स्थानीय पटवारी सुरेश शर्मा और दीवानगंज सचिव राम प्रसाद मालवीय मौजूद थे
सांची नायब तहसीलदार नियति साहू द्वारा 8 अगस्त को जर्जर भवनों का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले उन्होंने दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन को देखा। नायब तहसीलदार नियति साहू द्वारा अस्पताल परिसर में रह रहे स्टाफ से जर्जर भवन के पास नहीं जाने की समझाइश दी थी। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया था इसके बाद ग्राम अंबाडी के पुराने माध्यमिक शाला के जर्जर भवन का निरीक्षण किया। वहीं स्थानीय लोगों को जर्जर भवन के अंदर प्रवेश नहीं करने की समझाइश दी, इसी माध्यमिक शाला अंबाडी में गेट गिरने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई थी। और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
निरीक्षण करे हुए 4 महीने हो गए। अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज के प्रांगण में खड़ा उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं तोड़ा गया है और ना ही अंबाडी में स्थित पुराना स्कूल भवन तोड़ा गया है। जबकि इसको तोड़ने की मांग कई वर्षों स अंबाडी और दीवानगंज गांव केे ग्रामीण और कर्मचारी कर रहे हैं। मगर अधिकारियों को इस बात की जरा भी परवाह नहीं हैे। जब किसी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा तब अधिकारियों की नींद खुलेगी। दोनों जगह पर किसी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया सकता।
बता दें कि 14 अक्टूबर 2019 को आदेश क्रमांक 6460/एस. सी.शाखा/89/2019 रायसेन कलेक्टर द्वारा इस भवन को गिराने के लिए आदेश दिया गया था। इसमें उल्लेख किया गया था कि यहां भवन रिपेयरिंग की स्थिति में नहीं है और कभी भी गिरने से जनहानि हो सकती है ऐसी स्थिति में भवन को तोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया गया था। लेकिन 5 साल बीत गए अभी तक कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं किया गया। यहां भवन आज भी अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों और स्टाफ के लिए खतरा बना हुआ है जर्जर भवन के पास ही मरीज बैठे रहते हैं। कई मरीज जर्जर भवन के पास ही अपना वाहन भी खड़ा करते हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तब प्रशासन के अधिकारी नींद से जागेंगे।
ऐसी स्थिति में भवन को तोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया गया था। लेकिन 5 साल बीत गए अभी तक कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं किया गया। यहां भवन आज भी अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों और स्टाफ के लिए खतरा बना हुआ है जर्जर भवन के पास ही मरीज बैठे रहते हैं। कई मरीज जर्जर भवन के पास ही अपना वाहन भी खड़ा करते हैं ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तब प्रशासन के अधिकारी नींद से जागेंगे।
इनका कहना हे –
मैंने कई बार इसकी सूचना रायसेन के सीएमएचओ और सांची ब्लॉक के अधिकारियों को इस जर्जर भवन को तोड़ने का कहा है मगर इस जर्जर भवन को नहीं तोड़ा गया। अब इसकी स्थिति पहले से ज्यादा खराब हो गई है। अगर यह जर्जर भवन नहीं तोड़ा गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
डॉ. ए .के. माथुर मेडिकल ऑफिसर
जर्जर भवन से लगकर स्वास्थ्य केंद्र दीवानगंज में इलाज कराने के लिए आसपास गाव के सैकड़ों मरीज यहां प्रतिदिन आते हैं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मरीजों व स्थानीय निवासियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इस अस्पताल जर्जर भवन को आज तक नहीं गिराया जा सका। इसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
गिरजेश नायक सरपंच दीवानगंज
अंबाडी में स्कूल का नया भवन बन गया है उसमें दो साल किला से लग रही है। पुराना भवन भी पास बना हुआ है। जिसके पास से ग्रामीण और बच्चे रोज निकलते हैं किसी दिन भी भवन गिर सकता है और हादसा हो सकता है।
हरिओम साहू अम्बाड़ी