पद्मविभूषण स्व. सुंदरलाल पटवा के जन्मशताब्दी वर्ष पर औबेदुल्लागंज में आयोजित “स्वछता अभियान” में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा हुए शामिल
राजीव जैन ओबेदुल्लागंज,रायसेन
सुंदरलाल पटवा जन्म शताब्दी वर्ष भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तम्भ एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्मविभूषण परम श्रद्धेय स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आज भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के औबेदुल्लागंज में आयोजित “स्वछता अभियान” में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा सम्मिलित हुये।
इस अवसर पर श्री पटवा ने कहा कि हम सभी मिलकर स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं। स्वच्छ भारत की दिशा में यह छोटा सा कदम, एक स्वच्छ और सुंदर भारत के निर्माण की ओर हमारा संकल्प है।आइये, इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाएं।
साथ ही नगर में आयोजित “पौधरोपण कार्यक्रम” में सम्मिलित होकर पौधरोपण किया।ओर कहा बड़े साहब, बड़े पटवा जी की जन्मशताब्दी वर्ष पर भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 100 चिन्हित स्थानों पर 100 पौधे लगाने का तय किया है साथ ही कुछ स्थानों पर “सुन्दर उद्यान” भी विकसित किये जाएंगे।पेड़-पौधे ही धरती का श्रृंगार और हम सबके जीवन की समृद्धि का आधार हैं। आप भी पौधरोपण अवश्य करें।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव,सीएमओ सोनाली शर्मा, नापा अध्यक्ष श्री मति लक्ष्मी सोनू चौकसे,जिला महामंत्री रविंद्र विजय,मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नागर, नापा उपाध्यक्ष नमिता वागीश अग्रवाल,सभी पार्षद ,नगर के गणमान्य नगरिक,समाज सेवी उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक सुरेंद्र पटवा ने नगर का अपनी स्वक्षता टीम ओर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाइक से भ्रमण भी किया और रुक रुक कर लोगों से संवाद भी किया और उनकी समस्या सुन उनके निराकरण की बात भी कही।साथ ही रेली के दौरान पूरन होटल पर रुक कर यहां की प्रसिद्ध जलेबी,गुलाबजामुन का स्वाद भी लिया।