अनुराग शर्मा सीहोर
जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका में लोकायुक्त की कार्रवाई ने जनता के मन में कई सवाल छोड़ दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद जब संवाददाता ने जनता के मन की बात जानना चाही तो लोग बोले, नगर पालिका में जनता के 35 जनप्रतिनिधि है, इसके बाद भी यदि घुसखोरी हो रही है तो यह गलत बात है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका में एक दिन पहले लोकायुक्त टीम ने नपा के एई रमेश वर्मा सहित एक अन्य को रिश्वतखोरी के मामले में पकड़ा है। लोकायुक्त की रेड के बाद दिन भर यह मामला शहर में चर्चाओं में बना रहा। इधर शहर के लोगों का कहना है कि शहर में पूरे 35 वार्ड हैं, यानि 35 पार्षद हैं। हर वार्ड से एक पार्षद हैं, इसमें बीजेपी के हैं, कांग्रेस के हैं और निर्दलीय भी हैं। जनता के 35 प्रहरी (जनप्रतिनिधि) होने के बावजूद नपा में घुसखोरी हो रही है तो जनता किससे उम्मीद करें। सीहोर नपा में ऐसी घुसखोरी पर लगाम लगना चाहिए, जनप्रतिनिधियों को सजग रहने की जरुरत है।