नवदीप श्रीवास्तव श्यामपुर सीहोर
श्यामपुर पुलिस द्वारा कोंबिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों में फरार 05 स्थाई एवं 02गिरफ्तारी वारंटीयो को गिरफ्तार किया हे।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर अनुभाग सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कोंबिंग गश्त कर कई वर्षों से विभिन्न धाराओं के अपराधों मे फरार 05 स्थाई एवं 02 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
07 एवं 08 नवंबर की रात्रि मे थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा के निर्देशानुसार टीम बनाकर कोंबिंग गस्त की गई । कोंबिंग गस्त के दौरान थाना श्यामपुर क्षेत्र के (01) आरटी क्र.113/24 धारा 138 एनआई एक्ट में फरार गिरफ्तार वारंटी अचल पिता रमेश राठौर उम्र 45 साल निवासी सिराडी (02) आरटी क्र.2129/24 धारा 138 एन आई एक्ट फरार स्थाई वारंटी जीवन पिता रामकिशन उम्र 25 साल निवासी कादराबाद (03) आरटी क्र.209/21धारा 138 एन आई एक्ट गिरफ्तारी वारंट ज्वालाप्रसाद पिता चतुर्भुज देशवाली उम्र 38 साल निवासी बमुलिया (04) आरटी क्र.13287/16 धारा 138 एन आई एक्ट में स्थाई वारंट मुकेश अहिरवार (05) आरटी क्र.3535/23 धारा 138 एन आई एक्ट स्थाई वारंटी ओमप्रकाश पचवारिया (06) आरटी क्र.4284/21 धारा 138 एन आई एक्ट में स्थाई वारंटी पूनमचंद विश्वकर्मा (07) आरटी क्र.505/20 धारा 135 विद्युत अधिनियम में स्थाई वारंटी शफीक खा पिता हबीब खा निवासी श्यामपुर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय सीहोर पेश किए जाते है ।
सराहनीय भूमिका– सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक संध्या मिश्रा, उनि रामबाबू राठौर, उनि अवनीश मौर्य, प्रआर 626 चरण सिंह,आर.707 भगवान सिंह,आर. 753 पवन राजपूत, आर. 463 अमित नागर, आर.726 देवेंद्र सिंह, आर 771 महेश मीणा, मआर 889 अंशिका त्यागी, मआर 742 शिवानी चौहान,से.369 सीताराम वर्मा,से 321 उमेश गुदेन की सराहनीय भूमिका रही है ।