मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
नहरों में अब 15 नवंबर तक पानी छोड़ने की संभावना है। सम्राट अशोक सागर परियोजना(हलाली) के तहत 15 नवंबर तक नहरों में पानी छोड़ने की बात कही जा रही है। अक्टूबर में हुई बारिश के कारण तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी क्षेत्र के किसानों ने पानी की मांग नहीं की है। क्योंकि कई किसानों की अभी धान की फसल खेत में खड़ी हुई है। जबकि कुछ किसानों की धन निकल चुकी हैं। जिस कारण विभाग ने 15 नवंबर तक रायसेन जिले के सभी गांव में नहर खोलने का ऐलान किया है। वही जमुनिया, बरजोरपुर, सेमरा, अंबाडी, मुस्काबाद सहित आसपास के गांव में 15 नवंबर तक नहर में पानी आना प्रारंभ हो जाएगा।
रघुवीर सिंह ठाकुर सुपरवाइजर ने बताया कि अभी दीवानगंज क्षेत्र की नहरों में साफ सफाई का काम चल रहा है। कुछ नहर पूरी तरह साफ हो चुकी है। बची हुई नहर दो-चार दिन में में साफ हो जाएगी। इसके बाद नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। अभी तक किसी ने भी किसान ने पानी छोड़ने का आवेदन नहीं दिया है जैसे ही किसान पानी छोड़ने को कहेंगे तो पानी छोड़ा जाएगा।
अभी तक किसी भी किसान ने नहर में पानी छोड़ने की मांग नहीं की है। इसलिए नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है किसान जैसे ही मांग करेंगे नहर में पानी छोड़ देंगे। मीटिंग में 15 नवंबर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। 15 नवंबर को रायसेन जिले की सभी नहरों में पानी छोड़े जाने का कलेक्टर की मीटिंग में तय हुआ है।
रमेश चौहान कार्यपालन यंत्री