-भाजपा नेता विजय शर्मा के मांग पत्र पर सिंधिया की संजीदगी भरी पहल
-संजीवनी क्लीनिक्स के उन्नयन एवं एम्बुलेंस सेवा में वृद्धि पर जताई सहमति
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संजीदा हैं। उनकी संजीदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिवपुरी के भाजपा नेता और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा द्वारा सिंधिया को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकता को लेकर लिखे मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को पत्र लिखकर जिले को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु लेख किया है।
इस पत्र में श्री सिंधिया ने मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को सम्बोधित करते हुए सीधे तौर पर लिखा है कि इस पत्र के साथ विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा जिला शिवपुरी द्वारा प्रेषित पत्र आपको अग्रेषित कर रहा हूँ, जिसमें इनके द्वारा शिवपुरी जिले की आम जनता के स्वास्थ्य एवं कल्याण के हेतु निम्न लिखित चार महत्वपूर्ण सुविधाओं को स्वीकृति प्रदान करवाए जाने का अनुरोध किया गया है। जिससे जिले के निवासियों को समय पर और उच्चता की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें।
सिंधिया ने जिन बिंदुओं पर सहमति जताई है उनमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी का उन्नयन प्रमुख है। जिसके तहत अब जिला चिकित्सालय शिवपुरी को 400 से 600 बिस्तरीय अस्पताल बनाने हेतु एक नए भवन के निर्माण की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया गया है, जिससे जिले के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इसकी अनुमानित लागत 9.6 करोड़ रुपए है।
इसके साथ ही जवाहर कॉलोनी स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का उन्नयन का मुद्दा भी सिंधिया ने प्रमुखता से शामिल किया है। शिवपुरी शहर के झांसी रोड पर स्थित मुख्यमंत्री जन.कल्याण क्लीनिक को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत करवाए जाने का अनुरोध किया गया है यह उन्नयन न केवल स्थानीय निवासियों के लिए चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाएगा बल्कि 8 जिला चिकित्सालय पर दबाव भी कम करेगा। इसकी अनुमानित लागत 6 करोड़ रुपए है।
शिवपुरी में तीन नये मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की स्थापना संबंधी विजय शर्मा की मांग पर सहमति जताते हुए श्री सिंधिया ने मंत्री को लिखा है कि शिवपुरी जिले के शहरी क्षेत्र में तीन नए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक स्थापित करवाए जाने की आवश्यकता है। जिससे क्षेत्र के लगभग 60000 नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित होंगे।
इसके अतिरिक्त जिले के स्वास्थ्य आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुए एम्बुलेंस की संख्या में वृद्धि कराए जाने पर भी जोर दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिले में स्वास्थ्य केंद्रों की बढ़ती संख्या और रोगियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के लिए एक एम्बुलेंस और अन्य प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 6 अतिरिक्त एम्बुलेंस प्रदान करने का अनुरोध किया गया है, ताकि क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा आपात स्थितियों में त्वरित सेवा मिल सके।
सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है कि
मैं अनुग्रहित होऊंगा यदि आप उक्त प्रस्तावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इन्हें स्वीकृत करवाए जाने हेतु उचित कार्रवाई करेंगे तथा की गई कार्रवाई से मुझे व संबंधित को अवगत कराएंगे।
ज्ञातव्य है कि विजय शर्मा ने श्री सिंधिया से मांग की थी कि 108 एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस वाहनों की संख्या बढाई जाए। शिवपुरी जिले में 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 256 उपस्वास्थ्य केन्द्र होने के कारण बहुत अधिक मरीजों को 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस की संख्या में इजाफा किया जाए।
सिंधिया की इस पहल पर विजय शर्मा ने उनका आभार ज्ञापित किया है।