– जिले में 117 डेंगू के मरीज पॉजिटिव मिले
– मृतक बच्चे के पिता ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के अस्पताल में शिवपुरी के एक 12 साल के बालक की डेंगू बीमारी से मौत हो गई। इस मौत के मामले को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दबाने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं बीते कुछ दिनों के आंकड़े उठाई जाए तो डेंगू के 117 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। शिवपुरी के अलावा पिछले दिनों बामौरकलां क्षेत्र में भी एक बालक की मौत डेंगू से हो गई थी उस समय भी स्वास्थ्य विभाग ने इस मौत से पल्ला झाड़ लिया था।
बालक का दिल्ली में हुआ निधन-
बताया जाता है कि शिवपुरी शहर के कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी अभय त्रिपाठी के पुत्र आराध्य त्रिपाठी (12) की तबीयत 24 अक्टूबर को खराब हुई थी। इसके बाद उसे शिवपुरी अस्पताल ले जाया गया यहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उसे ग्वालियर ले जाया गया। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में बालक की 29 अक्टूबर को पॉजीटिव रिपोर्ट आ गई थी, लेकिन इसके बाद भी उसका सही से उपचार नहीं हुआ और 3 नवंबर की शाम बालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली एम्स रैफर कर दिया। दिल्ली एम्स अस्पताल पहुंचने के आधा घंटे बाद ही बालक ने दम तोड़ दिया। अगले दिन 4 नवंबर को बालक का अंतिम संस्कार शिवपुरी में किया गया।
शिवपुरी के डॉक्टरों ने कर दिया ग्वालियर रैफर-
पिता ने बेटे की प्राइवेट जांच कराई तो आराध्य की प्लेटेटस कम निकली। इसके बाद आराध्य को 26 अक्टूबर की रात 10 बजे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां से अगले दिन 27 अक्टूबर को डॉक्टरों ने बालक को ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया। ग्वालियर के – जयारोग्य अस्पताल में आराध्य की डेंगू की जांच कराई जो पॉजिटिव पाई गई। बच्चें के पिता अभय त्रिपाठी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाते हुए बताया है कि उनका बेटा शिवपुरी जिला अस्पताल में 24 घंटे भर्ती रहा, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी डेंगू की जांच नहीं कराई, जबकि उनको हमने प्राइवेट जांच रिपोर्ट बताई थी जिसमें प्लेटलेट्स कम आए लेकिन इसके बाद भी सही इलाज शिवपुरी में नहीं मिला और ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिस्वर ने कहा है कि ग्वालियर में बालक की जो डेंगू की रिपोर्ट आई थी, उसके बालक का पता सही नहीं था। साथ ही हमको ग्वालियर से इस संबंध में कोई सूचना नही दी गई। हम मामले को दिखवा रहे है। आगे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
117 डेंगू के मरीज पॉजिटिव मिले-
जिले में पिछले दो माह में तेजी से डेंगू के मरीज चिह्नित हो रहे है। अभी तक 117 मरीज जिले में हो चुके है। इनमें शहर में 24, बदरवास में 24, पोहरी में 22, पिछोर में 16, करैरा में 2, खनियांधाना में 2, कोलारस में 10. नरवर में 13 व सतनवाड़ा में 4 मरीज शामिल है।