Let’s travel together.

शिवपुरी में डेंगू का कहर, 12 साल के बालक की दिल्ली में हुई मौत

0 70

– जिले में 117 डेंगू के मरीज पॉजिटिव मिले

– मृतक बच्चे के पिता ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के अस्पताल में शिवपुरी के एक 12 साल के बालक की डेंगू बीमारी से मौत हो गई। इस मौत के मामले को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दबाने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं बीते कुछ दिनों के आंकड़े उठाई जाए तो डेंगू के 117 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। शिवपुरी के अलावा पिछले दिनों बामौरकलां क्षेत्र में भी एक बालक की मौत डेंगू से हो गई थी उस समय भी स्वास्थ्य विभाग ने इस मौत से पल्ला झाड़ लिया था।

बालक का दिल्ली में हुआ निधन-

बताया जाता है कि शिवपुरी शहर के कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी अभय त्रिपाठी के पुत्र आराध्य त्रिपाठी (12) की तबीयत 24 अक्टूबर को खराब हुई थी। इसके बाद उसे शिवपुरी अस्पताल ले जाया गया यहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उसे ग्वालियर ले जाया गया। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में बालक की 29 अक्टूबर को पॉजीटिव रिपोर्ट आ गई थी, लेकिन इसके बाद भी उसका सही से उपचार नहीं हुआ और 3 नवंबर की शाम बालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली एम्स रैफर कर दिया। दिल्ली एम्स अस्पताल पहुंचने के आधा घंटे बाद ही बालक ने दम तोड़ दिया। अगले दिन 4 नवंबर को बालक का अंतिम संस्कार शिवपुरी में किया गया।

शिवपुरी के डॉक्टरों ने कर दिया ग्वालियर रैफर-

पिता ने बेटे की प्राइवेट जांच कराई तो आराध्य की प्लेटेटस कम निकली। इसके बाद आराध्य को 26 अक्टूबर की रात 10 बजे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां से अगले दिन 27 अक्टूबर को डॉक्टरों ने बालक को ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया। ग्वालियर के – जयारोग्य अस्पताल में आराध्य की डेंगू की जांच कराई जो पॉजिटिव पाई गई। बच्चें के पिता अभय त्रिपाठी ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाते हुए बताया है कि उनका बेटा शिवपुरी जिला अस्पताल में 24 घंटे भर्ती रहा, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी डेंगू की जांच नहीं कराई, जबकि उनको हमने प्राइवेट जांच रिपोर्ट बताई थी जिसमें प्लेटलेट्स कम आए लेकिन इसके बाद भी सही इलाज शिवपुरी में नहीं मिला और ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर

स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिस्वर ने कहा है कि ग्वालियर में बालक की जो डेंगू की रिपोर्ट आई थी, उसके बालक का पता सही नहीं था। साथ ही हमको ग्वालियर से इस संबंध में कोई सूचना नही दी गई। हम मामले को दिखवा रहे है। आगे आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

117 डेंगू के मरीज पॉजिटिव मिले-

जिले में पिछले दो माह में तेजी से डेंगू के मरीज चिह्नित हो रहे है। अभी तक 117 मरीज जिले में हो चुके है। इनमें शहर में 24, बदरवास में 24, पोहरी में 22, पिछोर में 16, करैरा में 2, खनियांधाना में 2, कोलारस में 10. नरवर में 13 व सतनवाड़ा में 4 मरीज शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811