यशवंत सराठे बरेली रायसेन
रायसेन जिले के तहसील बरेली के ग्राम सिलवाह में पर्वत सिंह ने सिलवाह ग्राम के लक्ष्मीनारायण सिलावट की कुल्हाड़ी मारी कर हत्या कर दी।
मृतक लक्ष्मीनारायण सिलावट की पत्नी ने वताया कि मेरे आदमी को घर से बुलाकर ले गये ओर मेरे को वताया कि मेरे पति के साथ मारपीट हुई है वहीं मृतक के भाई को गांव के ही लड़के ने सूचना दी कि चाचा को पड़े हैं मंदिर के पास खून निकल रहा है भाई अमरसिंह गया भाई की स्थति देख तुरन्त गांव वालों की मदद से लक्ष्मण को बरेली सिविल अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी को जैसें ही घटना की जानकारी लगी वह घटना स्थल पर पहुंचे ओर अपराधियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई जिसमें पर्वत सिंह की तलाश जारी है।