देवेन्द्र तिवारी सांची, रायसेन
दिनों दिन बढ़ती अनैतिक गतिविधियों से की छवि गिरती जा रही हैं 13 पत्ते लकड़ी जुआं खुलेआम चल रहा है । विदिशा ओर साँची की सीमा पर 13 पत्ते लकड़ी जुआ बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा है जिसमे विदिशा ओर आसपास के जुआरियो को दांव लगाते देखा जा शकता है पर वहाँ तक पुलिश नही पहुच पा रही है जिससे पुलिश पर भी सवालिया निशान उठता है
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम चिरोली में लछमन लोधी के धान के खेत में चार लोग मोबाइल टार्च की रोशनी में जुआं खेल रहे हैं सूचना पाते ही पुलिस ने अपनी टीम बनाकर दविश दी आखिर कार पुलिस के हाथ तीन लोग जुआं खेलते पकड़ में आए राकेश पिता चिरोंजीलाल सिलावट उम्र /33/वर्ष निवासी टीला खेड़ी रोड विदिशा उमेश नामदेव पिता रुप सिंह नामदेव उम्र /42/ वर्ष निवासी मां भवानी स्कूल टीलाखेड़ी विदिशा मुकेश गिरि पिता केशर गिरि उम्र /42/वर्ष निवासी गोसाईं मोहल्ला दीवानगंज खुमान सिंह पिता खिलान सिंह लोधी उम्र/55/वर्ष निवासी ग्राम ताजपुर थाना सांची पुलिस ने कुल राशि/1810/ रुपए सहित अपनी जकड़ में ले लिया तथा आरोपी के पास से 1810/ रुपए भी जप्त किए गए पुलिस ने आरोपीयों के ऊपर धारा 13/ जुआं एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया पुलिस इस कार्रवाई में शामिल पुलिस सहायक उपनिरीक्षक राजेश बड़गुजर, गगन शर्मा , हमराह स्टाप शामिल था