Let’s travel together.
Ad

द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश ने सुनील सोन्हिया को दी भावभीनी बिदाई

0 285

भोपाल। द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक भोपाल के एक निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बॉलीवुड फिल्म एक्टर, राइटर सैयद खालिद मसूद , विशिष्ट अतिथि द्वय के रूप में बॉलीवुड डायरेक्टर एक्टर एंड राइटर आरिफ हमीद, मशहूर ग्रूमिंग एक्सपर्ट ,फैशन स्टाइलिस्ट स्क्रिप्ट राइटर ,एक्टर रविंद्र माथुर उपस्थित रहे।

बैठक का आयोजन एन सी डब्ल्यू यु एम पी के प्रांतीय प्रवक्ता व वरिष्ठ अभिनेता, बैंकर सुनील सोन्हिया के स्थानांतरण उपरांत विदाई समारोह के रूप में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।तदोपरांत द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश की वरिष्ठ सलाहकार सिने अभिनेत्री श्रीमती मीनू सिंह भदौरिया ,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आर के दादौरिया,संगठन मंत्री तारिक़ मिर्ज़ा ,महासचिव मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष एम एस तोमर अभिनेत्री हबीबा खान,मायरा दयाल, अनुराधा राव, अर्चना सिंह, संगीता हड़के आदि ने आमंत्रित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।


इस अवसर पर 300 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके भोपाल से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैयद खालिद मसूद ने कहा कि बॉलीवुड में रंगकर्म व अभिनय के क्षेत्र में भोपाल को एक विशेष सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।आज मैं जो कुछ भी हूँ मध्यप्रदेश की सम्रद्धशाली कला व संस्कृति की वजह से हूँ।अपने प्रदेश के कलाकारों को समुचित मार्गदर्शन व उनकी हरसंभव मदद करने के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ। मै सुनील सोन्हिया के बिदाई के अवसर पर उन्हे शुभकामनाएं देता हूं कि वे जहां भी रहें अपनी गतिविधियों के माध्यम से निरन्तर आगे बढ़ते रहें
एन एस डी दिल्ली से पासआउट बॉलीवुड डाइरेक्टर राइटर व एक्टर आरिफ़ हमीद ने बताया कि मध्यप्रदेश के सिनेआर्टिस्टस में प्रतिभाओं की कमी नही है उनको समुचित अवसर की तलाश है।और उनको उचित मंच प्रदान करना हम सभी का उत्तरदायित्व है ।इस क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं।किसी भी सिनेवर्कर्स को शोषण से बचने के लिए संगठित रूप से कार्य करने की नितांत आवश्यकता है। उन्होने अपने अगले प्रोजेक्ट में सुनील सोन्हिया को एक महत्वपूर्ण भूमिका में अभिनय करने हेतु चयन किया


मशहूर ग्रूमिंग एक्सपर्ट, फैशन स्टाइलिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर, एक्टर रविंद्र माथुर ने कहा कि मध्यप्रदेश के आर्टिस्टस को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए पर्सनल्टी डेवलपमेन्ट व ग्रूमिंग की आवश्यकता है।इस क्षेत्र में हर संभव मदद के लिए मैं तैयार हूँ। सुनील सोन्हिया मेरे बड़े भाई के रूप में हमेशा मुझे सहयोग प्रदान करते रहें हैं मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

इस अवसर पर एनसी डब्ल्यू यु एम पी के प्रांतीय प्रवक्ता व वरिष्ठ अभिनेता सुनील सोन्हिया ने अपने उदबोधन में स्थान्तरण उपरांत मध्यप्रदेश के बाहर रहकर भी मध्यप्रदेश के कला रंगकर्म व सिनेआर्टिस्टस को प्रोत्साहित करने की दिशा में हरसंभव मदद करने हेतु आश्वासित किया।अपने सम्मान के लिए यूनियन का आभार व्यक्त किया।श्री सोन्हिया जी,अपनी पत्नी श्रीमती विद्या सोन्हिया एवम बेटी एंकर प्रतिभा सोन्हिया के साथ उपस्थित रहे।


संगठन की वरिष्ठ सलाहकार व अभिनेत्री श्रीमती मीनू सिंह भदौरिया द्वारा सिने क्षेत्र में किये गए सुनील सोन्हिया के साथ अपने अनुभवों को सभी के साथ शेयर किया साथ ही सुनील सोन्हिया जी की शीघ्र भोपाल वापसी हेतु मनोकामना की
इस अवसर पर द नेशनल सिनेवर्कर्स यूनियन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आर के दादौरिया ने संगठन का विस्तार करते हुए श्री तारिक़ मिर्ज़ा को प्रदेश संगठन मंत्री,श्री शमीम खान को प्रदेश उपाध्यक्ष,एल एक्स प्रोडक्शन इंदौर के मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री एल एक्स यादव को इन्दौर संभाग के संभागीय अध्यक्ष,श्री शमीम खान को भोपाल संभाग का संभागीय अध्यक्ष ,श्री मुबीन अली को संभागीय महासचिव भोपाल नियुक्त कर नियुक्ति पत्र सौपें गए। साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने व संगठन को बढ़ाने की बात कही।


कार्यक्रम में स्वागत भाषण मनीष श्रीवास्तव व मंच संचालन मशहूर बॉलीवुड डबींग आर्टिस्ट,एक्टर शैल कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में संगीतकार गायक मुकेश तिवारी, नैना नायक, नीलम शर्मा की आर्केस्ट्रा टीम द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों के अलावा प्रमुख रूप से प्रोड्यूसर परवेज़ अख़्तर खान , अरुण मालवीया , डीओपीअशोक विश्वकर्मा,मोहक जाट,मंजू जी,बेबी अदा सिंह ,चाइल्ड आर्टिस्ट लव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती विद्या सोन्हिया एवम प्रतिभा सोन्हिया ने यूनियन द्वारा आयोजित गरिमामई संगीतबद्ध विदाई समारोह के सभी आयोजनकर्ता का आभार व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811