मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम दीवानगंज और अंबाडी का वातावरण भक्तिमय रहा। नवरात्रि के पावन पर्व पर गांव में जवारे बोए गए थे। पंडों ने नौ दिन का उपवास रखकर ज्वारों और माता रानी कि सेवा पूजा कि, नवरात्रि के प्रथम दिवस से हि माता रानी के दरबार मे भक्तों का तांता लगा रहा। जिससे पूरे गांव का वातावण भक्तिमय रहा। नवरात्रि के पावन दिनो मे माता के भक्तों ने नो दिन तक जगह जगह भक्ति व भजन कीर्तन करते रहे। और नवमी को विधिविधान से पूजा पाठ करने के बाद गाजे बाजे और ढ़ोंल नगाड़ों के साथ पूरे गांव मे होते हुए जवारे निकाले गए। इस दौरान भक्तों ने भाव खेले व अलग अलग करतब दिखाए। जिसमे भारी संख्या मे गांव कि महिलाए व पुरूष शामिल रहे। नवरात्र के नौ दिन पूर्ण होने पर धूमधाम से बैंडबाजों के साथ जवारों का विसर्जन किया गया।
इस बार नवरात्र में पंचांग के अनुसार अष्टमी एवं नवमीं तिथी एक साथ होने के कारण कुछ उपासकों ने शुक्रवार को नवमीं पर मां आदिशक्ति के नवमें स्वरूप मां सिद्धिदात्री का विधि विधान से पूजन किया।सुबह से नगर में खेड़ापति हनुमान माता मंदिर, राम जानकी मंदिर, इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर, पुराने गुरुद्वारा मंदिर, गुफा मंदिर, ग्वाल चमेली, गुसाई मोहल्ला दीवानगंज , अयोध्या धाम मंदिर गणेश मंदिर शिव पार्वती मंदिर अंबाडी सेमरा के रेलवे स्टेशन मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में हवन-पूजन होते रहे। उसके बाद शाम 5 बजे से दीवानगंज के मुख्य मार्गो से होते हुए से जवारे बड़ी धूमधाम से बैंडबाजों के साथ निकाले गए। वही अंबाडी में भी भक्तों ने जवारे गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ निकाले। दीवानगंज और अंबाडी में जवारे में माताएं, बहनें देवी मां की भक्त गाती हुईं एवं कुछ माताएं बहनें सिर पर खप्पर रखकर भाव खेलती चल रहीं थीं।