मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के पास स्थित बालमपुर के श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर चौराहा स्थित विराजित श्री दुर्गा मां के पंडाल में भव्य महाआरती आयोजन हुआ। आरती में समस्त ग्रामीण युवा बुजुर्ग बच्चे एवं भारी संख्या में मातृशक्ति सम्मिलित हुई। आरती के बाद मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा, मैं हू अभिमन्यु” अभियान के अंतर्गत जन संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी एवं उप निरीक्षक स्वाति दुबे द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बाल विरुद्ध अपराध, महिला संबंधी अपराध और सायबर क्राइम से बचाव कैसे करें ,उन्होंने विस्तार पूर्वक सभी को अवगत कराया उन्होंने महाभारत के अभिमन्यु की कथा का वर्णन करते हुए कहां हर नौजवान को अभिमन्यु के भांति शिक्षा मिल जाए तो समाज अपराध रहित हो जाएगा। इसी कड़ी में थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की बेहतर परवरिश एक बेहतरीन समाज का निर्माण करती है। भारतीय दंड संहिता नया कानून के बारे में एवं यातायात नियम का पालन करें। उन्होंने कहा गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए।