-देवेश पांडेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम सियरमऊ में एक युवक ने सुने घर में बुधवार की रात करीब 9 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने सिलवानी पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन्द्र साहू पिता मदनलाल साहू उम्र करीब 20 बर्ष निवासी सियरमऊ ने बुधवार की रात करीब 9 बजे अपने घर ही में फाँसी लगाली। सबसे पहले उसके मंझले भाई अभिषेक ने देखा और सूचना दी, तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की। बताया जाता है कि करीब 2 घंटे पूर्व ही मृतक का भाई उसे घर में छोड़कर झांकी देखने गया था। जब बीच में वह भाई को बीड़ी देने आया तो वह फंदे पर झूल रहा था मृतक के पिता की पूर्व मौत हो चुकी हैं। घर में सिर्फ दोनों भाई रहते हैं। बताया जाता है कि मृतक मानसिक रोगी था। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भेजा गया।
थानाप्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया है। मर्ग पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।