पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने खंडेरा स्थित माता मंदिर व मेला व्यवस्था का लिया जायजा,विसर्जन स्थल भी देखा
देवनगर रायसेन। थाना देवनगर में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने खंडेरा स्थित माता मंदिर व मेला व्यवस्था का जायजा लिया छोले वाली मैया के दर्शन किये।श्री पांडेय ने किशनपुर पुल विसर्जन स्थल देवनगर व दशहरा स्थल मंडी परिसर देवनगर का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए l
इस मौके पर अनुभागीय अधिकारी पुलिस बेगम गंज आलोक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी देवनगर शैलेन्द्र दायमा व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।