देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई है झिलमिलाती रौशनी से सजे पंडालों की साज-सज्जा लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है झांकियां देखने जाने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है नगर की कालोनियों चौक चौराहों पर मां दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है झांकियों में महाआरती गरबा सहित अन्य आयोजन किए जा रहे हैं इन आयोजनों में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है नगर की दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा इस बार कई स्थानों पर मां दुर्गा की बड़ी बड़ी प्रतिमाओं स्थापना भी की है नगर में मां जगदम्बा की उपासना में लगे लोगों की वजह से नगर का संपूर्ण माहौल धर्ममय हो गया है झांकियो में बजते भक्ति गीतों से लोगो में गज़ब की श्रद्धा नजर आ रही है उधर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस नजर आ रहा है रात्रि गश्त के अलावा झांकियों में पुलिस की मुस्तैदी से शरारती तत्वों में खौफ है थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी ने आपराधिक गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है