मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दो दिनों से लगातार हो रही जोरदार बरसात से दीवानगंज क्षेत्र में लगी धान की फसल आडी होने लगी है। जबकि सोयाबीन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है बता दें कि बालमपुर, भदभदा, दीवानगंज, सेमरा ,नरखेड़ा, जमुनिया, कायमपुर, बेरखेड़ी, सलामतपुर गीदगढ़, महुआ खेड़ा, हिनोतिया, शक्ति, पिपरई, मुनारा, करेया, कायमपुर, जमुनिया ,देहरी, मुड़िया खेड़ा बांसिया आदि गांवों में इस साल 80 से 90% किसान ने धान की रोपाई की है। जबकि सोयाबीन मात्र 10 से 20% ही किसानों ने बोया है। 2 दिन से लगातार क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई है जिससे धान की फसल को नुकसान होने लगा है। कई खेतों में धान की फसल आड़ी हुई है। जबकि सोयाबीन को सबसे ज्यादा बारिश की मार पड़ी है कई किसानों का सोयाबीन खेत में आ चुका है मगर बारिश के कारण कटाई नहीं हो पा रही है जिससे किसान चिंतित दिख रहा है।
बारिश के कारण खेतों में हार्वेस्टर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे किसान सोयाबीन कटवा सके। आने वाले दिनों में अगर मौसम नहीं खुलेगा, तो किसानों को ज्यादा हानि होना नजमी है इस साल बारिश ने भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं।