तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
बीते दिन रविवार को एक 15 वर्षी बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई,जानकारी के मुताबिक दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था बालक जिसे उसकी नदी में डूबने से मौत होगी ।घटना थाना बम्होरी क्षेत्र के ग्राम पड़रिया कला की इक्यावंन नदी की है।
शिवा साहू पिता शंकर साहू उम्र 15 साल निवासी दिल्हारी का निवासी था
सूचना पर बम्होरी पुलिस मौके पर पहुंची बालक को नदी से बाहर निकाला,जिसे गंभीर हालत मे शासकीय हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया गाया।जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित बताया। बालक घर का इकलौता चिराग था।