Let’s travel together.

बम्होरी पुलिस द्वारा चलाया गया स्कूली बालक बालिकाओं के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान

0 82

तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन

पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं दिशा निर्देशन में संपूर्ण रायसेन जिले में वृहद स्तर पर महिला सुरक्षा ,बालक बालिकाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए जन जागरूकता सुरक्षा संबंधी विषयों पर अभियान चलाए जा रहे हैं।


प्रमुख रूप से महिलाओं की सुरक्षा संबंधी कानूनी प्रावधान ,साइबर अपराधों से बचाव, यातायात नियमों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं संबंधी सुरक्षा गुड टच बेड टच ,क्या करें क्या ना करें इत्यादि पर संपूर्ण मैदानी अमले को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों व स्कूलों इत्यादि में जन जागरूकता का प्रचार प्रसार किए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि आम नागरिक इस जन जागरूकता के अभाव में होने वाली परेशानियों ,धोखाधड़ी , दुर्घटना ,इत्यादि से बचे रहें।

पुलिस अधीक्षक श्री पांडे स्वयं भी मैदानी अमले के साथ आम नागरिकों से थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर सीधा जनसंवाद भी कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक को थाना बम्होरी अंतर्गत एसडीओपी सिलवानी अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बम्होरी आर के चौधरी एवं पुलिस स्टाफ एएसआई दिनेश झरवडे प्रधान आरक्षक जितेंद्र आरक्षक वीरेंद्र महिला प्रधान आरक्षक उषा चौबे , आरक्षक रश्मि द्वारा बम्होरी क्षेत्र अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को जनसंवाद के माध्यम से थाना प्रभारी एवं महिला पुलिस स्टाफ द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी विशेष जानकारियां दी गई जिनमें बालक बालिकाओं को घर से स्कूल आते-जाते वक्त रास्ते में रखने वाली सावधानियां, मोबाइल संबंधी अपराध, गुड टच बेड टच या कोई भी बात या परेशानी को बिना डर के परिजन पुलिस या शिक्षकों को बताने संबंधी , कानूनी प्रावधान महिला सुरक्षा साइबर अपराधों की रोकथाम उनसे बचाव सतर्कता इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई ।

स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा समस्त प्राचार्य गण तथा शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति में जनसंवाद एवं पंपलेट वितरित किए जाकर छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव तथा किसी भी प्रकार के लोभ लालच में ना आकर साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा बच्चों तथा शिक्षक स्टाफ से अपेक्षा की गई कि वह इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि साइबर क्राइम महिला एवं बालक बालिका सुरक्षा के प्रति लोग जन जागरूक रहें तथा किसी भी जाल साज या धोखाधड़ी का शिकार ना हो प्रमुख रूप से साइबर अपराधों के विषय मे थाना प्रभारी आर के चौधरी ने बताया कि एटीएम फ्रॉड, फर्जी फोन कॉल ,बैंक का व्यक्ति बनकर निजी जानकारी पूछ लेना ,कई प्रकार के सस्ते लोन दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी फेसबुक आईडी से वीडियो कॉलिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग, व्हाट्सएप फेसबुक से होने वाले अपराध, लॉटरी या केबीसी के नाम पर करोड़ों रुपए की लॉटरी लगने , शादी या महंगे गिफ्ट भेजने ,वीडियो कॉल इत्यादि पर स्कूली बालक बालिकाओं को इन सब चीजों से सतर्क रहने एवं बचाव के उपाय बताते हुए विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई इस अवसर पर थाना प्रभारी बम्होरी एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश शर्मा जी एवं शिक्षक शिक्षिकाओ सहित करीब 400 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । छात्र-छात्राओं द्वारा भी जिज्ञासा स्वरूप प्रश्न पूछे गए जिन्हें महिला पुलिस स्टाफ द्वारा समझाया गया ।


पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पांडे ने बताया कि इस अभियान का मूल उद्देश्य यही है कि हम प्रत्येक स्तर पर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगा सकें बालक बालिकाओं की सुरक्षा प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाकर , कानूनी रूप से जागरुक कर सकें ताकि महिलाएं बच्चे स्कूली छात्र-छात्राएं तथा आम नागरिक अपनी सुरक्षा व इन जाल साजो के लोभ प्रलोभन , ठगी का शिकार ना हो सके यह अभियान संपूर्ण जिले में वृहद स्तर पर निरंतर जारी रहेगा आमजन से पुलिस के कार्यों में सहयोग की अपेक्षा के साथ बताया कि पुलिस आपकी सहयोगी है आपकी मित्र है आपके हर कदम पर पुलिस आपके सहयोग के लिए आपके साथ है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811