मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम दीवानगंज के शासकीय यूनानी औषधालय और ग्राम सेमरा के शासकीय होम्योपैथिक औषधालय मैं गुरुवार को निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला जिसमें जरा रोग वृद्धावस्था में होने वाले रोग जैसे जोड़ों का दर्द, गठिया रोग,उच्च रक्तचाप, मधुमेह, रक्त अल्पता ,बवासीर ,चर्म रोग ,सभी प्रकार के स्त्री रोग एवं मौसमी बीमारियों से बचाव , अन्य सभी रोगों का प्रशिक्षण कर नि: शुल्क औषधि वितरण की गई।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गुरूवार को वृद्धजनों का निःशुल्क शिविर के माध्यम से मधुमेह, एनीमिया, आमवात, संधीवात, रक्तचाप, अनिद्रा, सर्दी-जुकाम, एन्जायटी आदि से ग्रस्त सभी बीमारियों की निःशुल्क जांच कर औषधियां प्रदान की गई। साथ ही दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग और स्वस्थ्य जीवन शैली का लाभ वरिष्ठ वैद्य एवं औषधालय सहायकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। शासकीय यूनानी औषधालय दीवानगंज में 266 मरीज पहुंचे तो वही ग्राम सेमरा में जरारवस्था के 127 मरीज़ व सामान्य 135 मरीज़ पहुंचे जिनको निशुल्क औषधि प्रदान की गई।