Let’s travel together.

एक साल से फरार 3 हजार रुपए का इनामी आरोपी राहुल बाल्मीकि पुलिस गिरफ्त में

0 128

रायसेन। कोतवाली पुलिस ही एक साल पहले एक नावालिग लड़की को बाफ़ला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी राहुल बाल्मिकी को गिरफ्तार किया हे। आरोपी पर् पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद 3000 रुपए की इनाम घोषणा की गई थी।

6 अक्टूबर 2023 को थाना कोतवाली में फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबलिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान अपहृता को पूर्व में दस्तयाब किया गया था लेकिन आरोपी राहुल बाल्मिकी फरार था, जिस की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद 3000 रुपए की इनाम घोषणा की गई थी।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन श्रीमति प्रतिभा शर्मा एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संदीप चौरसिया के द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश  प्रारंभ की गई ।
अनुसंधान के दौरान गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 03 सितम्बर 24 को फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी राहुल बाल्मिक पिता जगदीश बालमिक उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 11 तलाब मोहल्ला रायसेन को प्रकरण में धारा 363 इजाफा धारा 376(2) एन, 373 (3), भादवि 5एल / 6 पाक्सो एक्ट में फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया

गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका –

थाना प्रभारी संदीप चौरसिया उप निरीक्षक श्रेया विश्वकर्मा asi सतीश जालवान asi सुरेंद्र सिंह सायबर सेल रायसेन प्र आर 22 अमित प्र आर 23 संजीव महिला प्र आर 371 सुषमा सिंह आर 708 सचिन पवैया की विशेष भूमिका रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |     श्रम निष्ठा कल्याणी का भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाए- उत्तम सिंह कुशवाह     |     सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित, परिवार परामर्श मंडल का भी गठन     |     मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने किया रायसेन एस पी का आभार व्यक्त     |     त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही     |     बुदनी उपचुनाव में आज से शुरू होगा घमासान, भरे जाएंगे नामांकन     |     शरद पूर्णिमा पर मंदिर में ठाकुर जी को भोग लगाकर बांटी गई खीर     |     दीवानगंज तालाब सहित आसपास के तालाबो में लगा गंदगी का अंबार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811