Let’s travel together.

जैकलीन फर्नांडीज ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, विदेश जाने की मांगी अनुमति

0 102

नई दिल्ली ।अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आईफा अवार्ड्स में शामिल होने के लिये विदेश जाने की मांग करते हुए दिल्ली की निचली अदालत में याचिका दाखिल की है. उन्होंने आईफा अवार्ड्स में शामिल होने अबू धाबी जाने के लिए 15 दिनों की विदेश यात्रा की अनुमति अर्जेंट देने की मांग करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जैकलीन ने अर्जी में अबू धाबी के अलावा फ्रांस और नेपाल की यात्रा करने के लिए अनुमति की मांगी भी की है.
दरअसल 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में ठग सुकेश से जुड़े एक मामले में फर्नांडीस के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है. ED सूत्रों के हवाले से तिहाड़ जेल में बंद देश के सबसे बड़े जालसाज सुकेश चंदशेखर 200 करोड़ की वसूली मामले में सवालो के घेरे में आई फ़िल्म ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से विदेश जाने के बाबत गुहार लगाई है.
IIFA टूर पर जाना चाहती हैं जैकलीन: जैकलीन फर्नांडिस ने अर्जेंट में 15 दिन के IIFA फिल्म अवार्ड कार्यक्रम में विदेश टूर पर जाने की कोर्ट से इजाजत मांगी है. जैकलीन ने हवाला दिया है की उन्हें 2022 IIFA वीकेंड अवार्ड समारोह में अबू धाबी में शिरकत करना है, और कुछ फ़िल्म इवेंट प्रेस कांफ्रेंस करनी है विदेश में जिसमे नेपाल, UAE, फ्रांस शामिल हैं. कोर्ट में लगाई अपनी एप्लिकेशन में जैकलीन ने कहा है की उन्हें तुरंत अबू धाबी, UAE, नेपाल , फ्रांस जाना की परमिशन दी जाए.
LOC खोलने की लगाई गुहार: बता दें की जैकलीन के खिलाफ ED ने LOC जारी करवा रखी है. यानी लुक आउट सर्कुलर उस LOC को बंद करने कोर्ट से गुहार लगाई है. इसके पहले भी बिना इजाजत जैकलीन विदेश जाते वक्त मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ली गई थी. तब उनसे लंबी पूछताछ की गई थी. फिर उन्हें छोड दिया गया था तब से उनके खिलाफ LOC जारी है. क्योंकि जैकलीन ED के सवालों के घेरे में है. उनके ED कई बार बयान दर्ज कर चुकी है और सुकेश मामले की अहम चार्जशीट में भी जैकलीन का नाम है. कैसे उन्होंने सुकेश से मंहगे गिफ्ट्स लिए दोस्ती की थी. हाल में जैकलीन फर्नांडिस की करीब 7 करोड़ की FD ED ने जब्त भी की थी. जैकलीन की एप्लीकेशन पर सुनवाई अब कोर्ट करेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811