बकस्वाहा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तहसीलदार,सुरक्षा व्यवस्थाएं जांची, जगह जगह से निकासी बंद करने के दिए निर्देश
अभिषेक असाटी बक्सवाहा
बीते दिनों दमोह अस्पताल में हुई घटना के बाद बकस्वाहा समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्थाएं देखने के लिए तहसीलदार शाम 4 बजे अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने CCTV के एंगल सहित अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाएं जानी साथ ही उन्होंने जगह जगह से अस्पताल में निकासी के रास्ते बंद करने के निर्देश दिए है वही हॉस्पिटल सुरक्षा को लेकर पुलिस को भी राउंड करने की बात कही
तहसीलदार ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान सुरक्षा पर जोर दिया
तहसीलदार भरत पांडे ने अस्पताल को आने वाले रास्तों को देखा तो पाया कि अस्पताल में बाहर से आने के एक दो नहीं वल्कि कई रास्ते है जिनको तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए उन्होंने बीएमओ सत्यम असाटी को निर्देशित करते हुए कहां की बाहर से अस्पताल में आने के लिए सिर्फ एक या दो रास्तों को रखा जाय ताकि आनेजाने वाले लोगो पर नजर रखी जा सके साथ ही असामाजिक तत्व अस्पताल में प्रवेश न कर सके साथ ही उन्होंने कहां अस्पताल में जहां सांदिध्य प्वाइंट है वहां CCTV कैमरा लगाएं जाए
तहसीलदार बोले हर छोटी बड़ी समस्याओं में तत्काल फोन कर अवगत कराएं
इस दौरान थाना से उप निरीक्षक खुमान सिंह मथुरा प्रसाद अखिलेश वर्मा ने कहा की हर छोटी बड़ी समस्याओं में तत्काल फोन कर हमें अवगत कराएं। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए ध्यान रखा जाए। तहसीलदार ने कहां यहां आने वाले मरीजों को और स्टाप की सुरक्षा की जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की है
बीएमओ बोले ईलाज के साथ सुरक्षा चाक चौबंद रहे कि हमारी जिम्मेदारी
बीएमओ सत्यम असाटी बोले बेहतर इलाज के लिए हम सब प्रयासरत है पर आने वाले मरीज और हमारा स्टाप सुरक्षित रहे इसको लेकर हम अस्पताल में सभी निकासी के रास्ते बंद करके सिर्फ दो रास्ते रखेगे और CCTV कैमरा की संख्या बढ़ा देगे ताकि आसाजिक तत्व अस्पताल में आने की हिम्मत ना जुटाए