मेष राशि- प्रभावशाली लोगों से संपर्क बना कर चले, विवाद से बचें अन्यथा नुकसान होगा. शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड में निवेश करने से लाभ होगा. जो लोग जॉब करते है उन्हें ऑफिस के बाहर के काम सौंपे जा सकते हैं. संतान पक्ष की ओर से कोई अप्रिय सूचना प्राप्त होने की आशंका है,
वृष राशि- शत्रु तथा ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहना है अलर्ट रहे. युवा वर्ग जिन कार्यों को अभी तक करने से घबरा रहे थे, ग्रहों की सकारात्मक चाल के कारण उसे करने का साहस उठा सकेंगे. फालतू खर्च पर नियंत्रण करने के प्रयास करें, स्वास्थ्य के लिहाज से दिन ठीक नहीं है, खाने पीने में सफाई का विशेष ध्यान रखें
मिथुन राशि- व्यापारी उधारी पर सामान देने से बचना है, जितना हो सके नकदी पर ही व्यापार करें. यदि लंबे समय के बाद किसी मित्र से मुलाकात होती है जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलना है, कुछ बातों को लेकर विवाद होने की आशंका दिख रही है, जिससे बचने का प्रयास करें.
कर्क राशि – मन प्रसन्न रहेगा, मानसिक रूप से अत्यधिक भार लेने से बचे व्यापार में कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता होगी, अपेक्षित मुनाफा भी होगा. युवा वर्ग को पार्टनर से उपहार प्राप्त हो सकता है. माता के स्वास्थ्य को लेकर या अन्य किसी बात को लेकर उनकी ओर से कुछ तनाव होने की आशंका है. स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही न करें,
सिंह राशि- दुविधा के कारण व्यापारी वर्ग योजना बनाने में पीछे हो सकते हैं. युवा वर्ग अपने व्यवहार की कमियों को तलाशें और दूर करें, परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उनके स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें. .
कन्या राशि- बेवजह की बातों से दूर रहने का प्रयास करें. घरेलू कार्यों के कारण व्यावसायिक कार्य में देरी होने की आशंका है, जिससे बाद में कार्यों को जल्दबाजी में करने से हानि की आशंका है. मेहमानके घर आने पर किसी भी सदस्य की आवभगत में कोई कमी न रखें. रोजाना थोड़ी देर सुबह की हल्की धूप में समय गुजारने का प्रयास करें, .
तुला राशि- षड्यंत्र से खुद को बचाकर रखें. दोस्ती के रिश्ते को वैवाहिक परिणय में बदलने का विचार बना सकते हैं. किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले घर में सभी बड़ों का और खासतौर पर पिताजी का आशीर्वाद जरूर लें. फिजिकली रूप से एक्टिव रहने की कोशिश करनी है,
वृशक राशि- कर्म करते रहें अनावश्यक रूप से विचार न करें. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए अकस्मात नुकसान होने की आशंका है, जिसका गुस्सा कर्मचारियों पर फूटेगा. युवाओं के मन में करियर को लेकर कुछ उथल पुथल मच सकती है ऐसे में धैर्य के साथ प्रयासों को जारी रखना है. परिवार में आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिए सदस्यों से बातचीत और समय देने का प्रयास करें.
धनु राशि- से कार्यों को पूरा करना शुरू कर दे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यवसाय में बिक्री बढ़ेगी, धन का आगमन होने से रुके हुए कार्य फिर से पटरी पर आएंगे. युवा वर्ग बिना किसी अनुभव और बड़ों की सलाह के नए कार्य की शुरुआत न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें और उन्हें समझने का प्रयास करें तभी आपका रिश्ता लंबे समय तक चल सकेगा.
मकर राशि- आलस्य करना शरीर के लिए घातक साबित होगा, अनावश्यक रूप से छुट्टी न लें. कर्मचारियों को झूठे आश्वासन देने की भूल न करें, बातों को स्पष्ट रखें अन्यथा बाद में वह मांगों को पूरी करने की जिद पकड़ सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें, व्यर्थ में न तो तनाव लें और न ही किसी को दें.ऐसा करना रिश्तों को जोड़े रखने में मदद करेगा. .
कुंभ राशि- कारोबार के प्रयोजन से की गई यात्रा से लाभ होगा, युवा वर्ग कुछ न कुछ सीखते रहने के लिए प्रयासरत रहेंगे. अपने खराब मूड की वजह से घर का माहौल न खराब करें, घर में शांति बनाए रखें. दवा का सेवन करते है, तो उसे समय पर ले.
मीन राशि- युवा वर्ग साहस बढ़ाने वाले लोगों की संगत में रहने का प्रयास करें, इस समय आप में आत्मविश्वास की कमी हो सकती है. छोटे भाई एवं संतान पर विशेष ध्यान दें, जितना हो सके उनकी मदद करें सही मार्गदर्शन करें. गेस की समस्या के कारण पेट दर्द होने की आशंका है, इसलिए दवा पानी का इंतजाम पहले से करके रखें.