थाना सतलापुर को मिली बड़ी सफलता, नकबजनी, झपटमारी व मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह दबोचा,चार लाख से का सामान जप्त
रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
थाना सतलापुर को मिली बड़ी सफलता जहा आज नकबजनी, झपटमारी व मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चार लाख से अधिक के 15 प्रकरणों में सामान ज़ब्त किया हे।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा लूट,चोरी, झपटमारी को लेकर आज माल मशरूका बरामदगी हुई एवं आरोपियो की धरपकड़ हेतु अभियान के तहत जहा आज पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन व एसडीओपी औबेदुल्लागंज शीला सुराणा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतलापुर निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर व उनकी टीम ने लूट, मोबाईल चोरी व झपटमारी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीहै
पुलिस द्वारा कार्रवाही के दौरान पूर्व में कई अपराधो में संलिप्त रहे आरोपी विशाल नायक उर्फ छोटा भोला निवासी राहुल नगर से पूछताछ करने पर गैंग के सदस्यो, प्रकाश, ऋषभ, अजय पवार, बृजेश कटारे, बबलू बरकड़े,राज,नन्हा बाउंसर, छोटा राजा आदि के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में कंपनियो एवं कई घरो में नकबजनी करने, झपटमारी व मोबाईल चोरी की कई घटनाँए घटित करना व चोरी का सामान कबाड़ियो व अन्य लोगो को बेचना बताया जो अन्य आरोपियो को भी तलाश कर गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना सतलापुर में पूर्व से 15 अपराध पंजीबद्ध होकर विवेचना में है।
जप्त सामान
आरोपियों से 1 होण्डा मो.सा., 1 स्कूटी, 6 बोरी स्क्रेप, 1 एलईडी टीव्ही, 1 साउंड बाक्स, 1 सिलेण्डर कुल कीमती करीब 4 लाख रूपये जब्त किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों की गैंग हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।
सराहनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार एवं माल बरामद करने में थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर, सउनि सोनसिंह वायाम, सउनि तेजबहादुर, सउनि अशोक तिवारी, स.उ नि. चन्द्रपाल, प्र.आर. शेर सिंह प्रआर. अजय सिंह, प्र. आर. सुनील बर्डे, प्र.आर. सुनील लोधी, प्र. आर. ओमप्रकाश सिंह, प्र.आर. राजेन्द्र दायमा, म.प्र. आर. केवल, प्र आर वरूण धारिया, प्र आर नीलेश मीना, प्र.आर. राजेश धाकड़, प्र.आर. अहमद नूर, आरक्षक नीरज सिंह आरक्षक अशोक शिवहरे, आरक्षक यागवेन्द्र, आरक्षक कुलदीप..की सराहनीय भूमिका रही