आखिर क्यों की भाजपा कार्यकर्ता ने आत्महत्या, क्या लिखा है सुसाइट नोट में जो नही किया जा रहा सार्वजनिक
सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
धरसीवा के दौंदेकला निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल ने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली लेकिन इस घटना ने कई अनुत्तरित सवाल अपने पीछे छोड़ दिए हैं मृतक की जेब से एक दो पेज का सुसाइट नोट भी मिला है आखिर उसमे क्या लिखा है जो अब तक वह सार्वजनिक नही किया गया।
गत सुबह बरबंदा रेलवे फाटक के समीप दो हिस्सों में एक शव मिला शव किसी और का नही बल्कि दौंदेकला निवासी भाजपा के कार्यकर्ता संतोष पटेल का था विधानसभा पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइट नोट भी मिला लेकिन उसमे लिखा क्या है यह अब तक सार्वजनिक नही हुआ है
14अगस्त को मृतक के साथ कुछ लोगो ने की थी मारपीट
संतोष पटेल की आत्महत्या को 14अगस्त की उस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमे मृतक संतोष और मृतक संतोष के बेटे के बेटे उसके मित्र व परिजनों के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी मृतक संतोष पटेल के बेटे ने 14 अगस्त को पुलिस थाना विधानसभा में इसकी एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमे उसने लिखा की मैं समीर पटेल पिता संतोष पटेल शिशु मंदिर स्कूल के पास दोंदेकला में रहता हूं, कक्षा 10 वीं तक पढा लिखा हूं, रोजी मजदूरी का काम करता हू आज दिनांक 14.08.2024 को मैं अपने दोस्त रोशन चंद्राकर के साथ दोंदेकला बाजार मे समोसा खाने गये थे और समोसा खाकर वापस अपने घर के पास शाम करीबन 06/00 बजे आए और वही खडे होकर आपस में बातचीत कर रहे थे कि उसी समय मोहल्ले का रहने वाला जगन एवं अर्जुन आए और पुरानी बातो को लेकर दोनो एक राय होकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारपीट होते देखकर बीच बचाव करने मेरा दोस्त रोशन चंद्राकर, मेरी दादी गंगोत्री पटेल एवं पिता संतोष पटेल आए तो जगन एवं अर्जुन के द्वारा उन्हे भी मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारपीट से मेरे सिर मे, रोशन चंद्राकर के बांए हाथ की कलाई, कमर मे एवं मेरे पिता संतोष पटेल के पीठ, दाहिने पैर में चोटे आई है रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताए अनुसार सही लिखी गई है रिपोर्ट करता हू कार्यवाही चाहता हू
क्या पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं था मृतक
अपने पुत्र एवं परिजनों के साथ कुछ लोगो द्वारा की गई मारपीट की इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता मृतक संतोष पटेल क्या पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं था यदि संतुष्ट नहीं था तो उसने न्याय की गुहार के लिए किन किनका दरवाजा खटखटाया क्या इसके बाद भी उसे न्याय नहीं मिला यदि न्याय नहीं मिला तो क्यों नही मिला आखिर क्यों संतोष को यह आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करनी पड़ी ऐसे ही अनगिनत सवाल संतोष पटेल की आत्महत्या के बाद उठने लगे हैं ।
क्या कहते हैं टी आई
इस संबंध में टी आई विधानसभा का कहना है की मृतक संतोष पटेल की जेब से सुसाइट नोट मिला है 14अगस्त को जो रिपोर्ट उनके परिजनों के साथ मारपीट की प्राप्त हुई थी उस पर उचित कानूनी कार्यवाही की गई थी
मंडल अध्यक्ष पहुंचे गृहमंत्री के पास
भाजपा के विधानसभा मंडल अध्यक्ष श्री सोनी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और वह इस मामले में राज्य के ग्रह मंत्री से मिलने गए हुए है उनके नंबर पर जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा की घटना बहुत दुखद है संतोष पटेल को आत्महत्या क्यों करना पड़ी इसी को लेकर वह गृह मंत्रीजी से चर्चा कर उचित कार्यवाही की मांग करने उनसे मिलने गए हैं।
पूर्व सांसद छाया वर्मा पहुंची मृतक के घर दी श्रद्धांजलि
इधर पूर्व राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा सहित कई कांग्रेस नेता आज मृतक संतोष पटेल के घर पहुंचे और उन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवारजनों को इस आघात को सहन करने की ईश्वर से कामना की साथ और घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया
संतोष की आत्म हत्या कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान
कांग्रेसी नेत्री छाया वर्मा ने संतोष पटेल की आत्महत्या को लेकर कहा की आम लोग असामाजिक तत्वों से पीड़ित होकर न्याय न मिलने से दुखी होकर आत्म हत्या जैसे कदम उठा रहे हैं था प्रदेश की लचर होती कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा की इस मामले की बारीकी से उच्च स्तरीय जांच हो और मृतक के परिवार को न्याय मिले।