मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
नवागत जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने दीवानगंज पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। आमजनों के साथ बैठक की तथा क्षेत्र की स्थिति, पुलिस के कार्य एवं भौगोलिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बैठक में दीवानगंज ग्राम पंचायत के सरपंच गिरजेश नायक, उपसरपंच शमीम खान, समाजसेवी इकबाल खान, मुकेश साहू, नसीम अली चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने कहा कि अपराधों में नियंत्रण के लिए यह जरूरी है कि पुलिस और आमजन आपसी सहयोग से काम करे। उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पर भी मौजूद लोगों से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में शामिल नागरिकों से नगर के मुख्य स्थानों पर स्थापित अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने कैमरा लगाने की अपील की। उन्होंने मुख्य सड़क मार्गों पर डिजिटल कैमरा जरूर लगाने का आग्रह किया। साथ ही रायसेन सीमा से लगी हुई चौकी थाने की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ,सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी, दीवानगंज चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, आरक्षक धर्मेंद्र, सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।