रायसेन की कु.शिवानी बरासिया,अनिल शुक्ला एंव आतिफ़ खान का जूनियर भारतीय हाँकी टीम प्रशिक्षण शिविर में चयन
रायसेन।हॉकी इंडिया द्वारा सब जूनियर बालिका एवं बालक भारतीय हॉकी टीम के लिए प्रशिक्षण शिविर हेतु बालक वर्ग 24 में एवं बालिका वर्ग में 24 खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। इस बालक वर्ग का प्रशिक्षण शिविर सूरत (गुजरात ) में एवं बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर पुणे (महाराष्ट्र)में आयोजित किया जा रहा है । बालिका वर्ग में मंडीदीप रायसेन की कु. शिवानी बरासिया एंव बालक वर्ग में मध्यप्रदेश टीम के कप्तान आतिफ़ खान एंव अनिल शुक्ला का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है । प्रशिक्षक में 31 अगस्त 2024 को बालक एंव बालिका वर्ग के लिए 18-18 खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया जायेगा ।
जिले की खिलाड़ियों के चयन पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ने बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी है ।