मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम दीवानगंज के भोपाल विदिशा हाईवे पर स्थित ज्ञानोदय तीर्थ धाम के श्री पार्श्वनाथ भगवान के महा मंगलकारी मोक्ष कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर श्री तीर्थधाम ज्ञानोदय के अंर्तगत मूल वेदी में विराजमान पार्श्वनाथ भगवान का महा मस्तकाभिषेक का आयोजन उत्साह उमंग के साथ किया गया।
जिसमें समस्त ज्ञानार्थियों ने शुद्ध धोती, दुप्पटे पहनकर भगवान के प्रक्षालन पूजन का लाभ प्राप्त करते हुए अंत में निर्वाण लाडू समर्पित किया। जिसमें ज्ञानोदय परिवार के समस्त विद्वत वर्ग तथा बाहर से पधारें अन्य साधर्मियों ने सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया।