रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पालिका परिषद सामुदायिक भवन में स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित किया एवं बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया व ‘हर-हर तिरंगा’ अभियान अंतर्गत ध्वज लहराकर बहनों के साथ राष्ट्रवंदना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण हेतु संकल्पित है। आपकी उन्नति और समृद्धि सरकार का ध्येय है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा प्रेमशंकर शंकर साहू एस.डी.एम चंद्रशेखर श्रीवास्तव सी.एम.ओ सुधीर उपाध्याय भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण,नगर पालिका अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।