-एसएसपी के निजात अभियान को मिल रही सफलता
सुरेंद्र जैन धरसीवा
नशाखोरी से बर्बाद होते घरों को आबाद करने में एसएसपी रायपुर संतोष सिंह का निजात अभियान सफलता के पायदान पर है भले सफलता थोड़ी कम मिल रही लेकिन एक अभियान उजड़ते घरों को पुनः बसाने का धीरे धीरे सफलता की ओर बढ़ रहा है इसका जीता जागता प्रमाण है उरला क्षेत्र का एक शराबी जो अब शराबी नहीं रहा बल्कि नशामुक्ति के साथ मेकेनिक बनकर सुखी जीवन जीने लगा है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह के निर्देशानु पर जिलेभर में पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है।
निजात के तहत नशे के अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, नशे के ख़िलाफ़ इन जागरूकता अभियान एवं नशे से ग्रसित लोगों का काउंसिलिंग किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना उरला पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत शुक्रवार को नशे से ग्रसित 7 लोगो का काउंसिलिंग डॉ.आलोक शर्मा (सायकोलॉजिस्ट) की उपस्थिति में हुआ।
पूर्व में भी काउंसिलिंग कराया गया था जिसमें से एक ने बताया कि नशे को पूर्णतः छोड़कर टाटा मोटर्स में मैकेनिक का कार्य कर रहा है। बाक़ी ने काउंसिलिंग के बाद से नशा कम करना शुरू किया है।
एक नाबालिग ने बताया कि नशे में चाकू लेकर घूमता है, जिसे समझाइश देने पर चाकू लाकर थाने में जमा किया, इनके पिता को बुलाकर समझाइश दिया गया जो नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करवाने राज़ी हुए है।