छात्रों को यातायात के नियमों की सही जानकारी न होने से बनी रहती हे दुर्घटना की आशंका
शिवपुरी । युवा अभिभाषक श्री मोहित ठाकुर ने आज यहां कलेक्टर, व पुलिस अधी. शिवपुरी को पत्र देकर मांग की है कि,शहर के सभी स्कूल, कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी जावे, ओर शिविर आयोजित कर उनके ड्रायविंग लायसेंस बनवाया जावे।
स्कूल व कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं होने से वो उतावले पन ओर लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं ,जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है,
श्री ठाकुर ने छात्रों के पैरेंटस से भी आग्रह किया है कि वो विना ड्रायविंग लायसेंस के गाडी नहीं चलाने को दिया करे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861