-पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक डाक्टर प्रभु राम चौधरी के जन्मदिन पर केक काटकर दी बधाई
रायसेन। रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार में कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का मंत्री बनने के बाद प्रथम आगमन हुआ बेगमगंज जाते समय सांची विधानसभा क्षेत्र के मंडल देहगांव की ग्राम पंचायत गढ़ी में ओके रुके यहां ग्राम पंचायत के सरपंच एवं भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी जी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देकर केक काटा केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने उद्बोधन में कहा मैं सभी नेताओं कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं मां बहनों का आभार व्यक्त करता हूं। सब ने मुझे इस क्षेत्र से चुनाव जिताया है मैं नेता थोड़ी भाई मामा परिवार का सदस्य हूं आज डाक्टर प्रभुराम जी का जन्मदिन है उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं आज बेगमगंज गैरतगंज का कार्यक्रम है गढ़ी के लिए अलग से समय दूंगा फिर विस्तार से चर्चा होगी गढ़ी के विकास में कोई कसर बाक़ी नहीं रखूंगा मैं ग्राम पंचायत गढ़ी के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगा।
ग्राम पंचायत गली के सरपंच सैयद मसूद अली पटेल ने केंद्रीय मंत्री चौहान शिवराज सिंह चौहान जी को गली के विकास के लिए मांग पत्र सोफा जिसमें ऐतिहासिक धार्मिक स्थल महाबली खोह मंदिर एवं दरगाह शरीफ तक तक आने जाने में काफी समस्या होती इन दोनों स्थानों पर सीसी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत कराकर कराया जाए, किसानो के खेतों में पानी न होने से फासले नहीं हो पाती गढ़ी के गौंड़ीपुरा पूरा क्षेत्र में डेम स्वीकृत कराकर निर्माण कराया जाएं।उनके साथ में पूर्व मंत्री दो प्रभु राम चौधरी जी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा बब्लू भैया थे।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन सक्सैना, जिला पंचायत सदस्य सोनू मीणा, भाजपा नेता भागचंद चौरसिया, ऋषिराज सिंह धाकड़ , उप सरपंच बृजेश जाटव,सुंदर विश्वकर्मा, मोहन महेश्वरी, रज़्ज़ाक़ भाई, सतीष जैन, नीरज चौरसिया, ओंकार कुश्वाह, सादी लाल सेन,नवाब कुरैशी छोटे, अंकित जैन, राज कुमार जैन, सैयद दाऊद अली पटेल, राजकुमार चौरसिया, प्रकाश जाटव, रिज़वान खां, शादाब कुरैशी, नितिन माहेश्वरी, सहित बड़ी संख्या में लोग ने स्वागत किया