– गैरतगंज में जोश और उत्साह का माहौल
रायसेन। आगामी 15 जुलाई को गैरतगंज में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री, सांसद श्री शिवराज सिंह चौहान जी के आगमन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी के साथ स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान श्री चौहान के स्वागत और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया। तय किया गया कि श्री चौहान के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इसके लिए एक स्वागत समिति का गठन किया गया, जो उनके आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और जनसंपर्क की मजबूत रणनीति अपनाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें और श्री चौहान के संदेश को सुन सकें।
सभी कार्यकर्ताओं को उनके जिम्मेदारियों का बंटवारा भी किया गया और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन