मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर लगातार 3 दिन से दुर्घटनाएं हो रही है जिनमें अभी तक 12 लोग घायल हो चुके हैं। बुधवार को सोजना पर पेड़ से बोलोरो पिकअप टकराई थी तो शुक्रवार को दीवानगंज फेक्ट्री चौराहे पर कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी थी तो वही गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी देर रात्रि में शादी समारोह से शामिल होकर लोडिंग ऑटो से लौट रहे परिवार के लोग बेरखेड़ी चौराहा स्थित होटल पर चाय पीने रुक गए इस दौरान भोपाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलोरो पिकअप वाहन ने होटल पर चाय पी रहे लोगों को टक्कर मार दी। इस दौरान आगे एक गाय भी खड़ी हुई थी उसको भी टक्कर मारी जिसमें गाय की मौत हो गई जिसमें दो बच्ची सहित 6 लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में मथुरा बाई, पल्लवी, दौलत राम, अंशिका,हुकमी और विशाल है।
जनकारी के मुताबिक दीवानगंज के पास स्थित गीदगढ़ पंचायत के गांव भंवर खेडी हिनोतिया रहने वाले धानक परिवार के लोग लोडिंग ऑटो से देवनगर के पास महालपुर पाठा में शादी समारोह में गए हुए थे। शादी करने के बाद लौटते वक्त बेरखेड़ी चौराहा पर चाय पीने रुक गए इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो बच्ची सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही आगे एक गाय खड़ी हुई थी टक्कर से गाय की भी मौत हो गई। सभी घायलों को पहले बरखेड़ी चौराहा पर स्थित निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार केबाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। जहां पर घायलों का इलाज जारी है वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे की भोपाल विदिशा हाईवे पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है 3 दिन में ही बालमपुर से लेकर सोजना तक 10 किलोमीटर के दायरे 4 दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें 11 लोग घायल हो गए हैं।
शुक्रवार रात 11 बजे बालमपुर चौराहे के पास स्थित बरार पंप के सामने रोड पर गड्ढे को बचाने के चक्कर में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड पर ही गिर गई, गनीमत रही की सामने या पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती। पीछे आ रही मोटरसाइकिल बालों ने रोड पर गिरे हुए व्यक्ति को उठाकर साइट में किया। हालांकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है जबकि गाड़ी पर दो छोटी बच्ची सही तो व्यक्ति सवार थे।