नवदीप श्रीवास्तव श्यामपुर सीहोर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई श्यामपुर द्वारा पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर में विद्यालय प्रवेश में आ रही अनियमितओ ,छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार, लेट फीस वसूलने, धार्मिक भावनाओं को लेकर तहसीलदार के समक्ष जन शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।
जिसमें सीहोर जिला संगठन मंत्री जन प्रिय तोमर जिला संयोजक शैलेंद्र सिसोदिया प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सागर पाटीदार श्यामपुर नगर अध्यक्ष पवन नागेश नगर मंत्री सचिन दांगी भाग सह संयोजक विष्णु ठाकुर सह मंत्री नरेंद्र ठाकुर शिवम मीणा हरिओम मेवाड़ा अनुज शर्मा रोहित मीणा विशाल दांगी कपिल दांगी एवं अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।