रायसेन । जिला मुख्यालय इन दिनों अवैध कालोनियों के माकडजाल में फँसता जा रहा हे। सस्ते दाम पर बगैर टाउन एन्ड कंट्री प्लानिंग,नगरपालिका की वैध परमिशन लिए बगैर प्लाट बेचने का गोरख धंधा चरम पर हे।इन कालोनियों में सडके हे न ड्रेनेज सिस्टम हे न पानी के लिए कोई इंतजाम न ओवर टेंक। प्रशासन की नाक के नीचे यह अवैध कारोबार खूब फल फुल रहा हे। बरसात के दिनों में जब जलभराब के हालात बनते हे तब प्रशासन जागता हे।वैसे राजनैतिक सरक्षण में सब चलता रहता हे।
आज जलभराव की स्थिति आने के बाद
नगर पालिका द्वारा शहर के वार्ड 4 के अंतर्गत आने वाले रामपुर में अवैध रूप से काटी जा रही दो कॉलोनी पर कार्रवाई की गई है। सीएमओ सुरेखा जाटव अमले के साथ सुबह 11 जेसीबी लेकर पहुंची और अवैध कॉलोनी पर बनाए गए रोड पर जेसीबी चलवा कर तोड़ने की कार्रवाई की गई साथ ही प्लाट काटकर गड़े गए पत्थरों को भी जमी दोज् किया गया।
सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि बारिश का दौर शुरू हो गया है और कई अवैध कॉलोनी में जल भराव की स्थिति बनने के कारण लोग समस्या लेकर नालियां नहीं है इसी समस्या को देखते हुए जब मोके पर देखा तो इन कालोनियों के पास वैध अनुमति नही थी।साथ ही बिना प्लानिंग और आवश्यक जरूरतों का ध्यान रखा गया।जो नई अवैध कॉलोनी बन रही है उनको हम नहीं बनने देंगे वार्ड 4 में दो कालोनियां अवैध बन रही थी जिनका आज जेसीबी के माध्यम से डैमेज किया गया है।