Let’s travel together.

एसडीएम कोर्ट के लिए बक्सवाहा विकासखंड के किसानों ने दिया ज्ञापन, सात दिन बाद किसान करेंगे आंदोलन एवं भूख हड़ताल

0 270

अभिषेक आसाटी बक्सवाहा छतरपुर

बक्सवाहा छतरपुर जिले का सबसे दुरुस्त निर्धन ग्रामीण अंचल है जहां के क्षेत्रवासी आजादी के बाद से अपने मूलभूत समस्याओं को लेकर लगातार ज्ञापन के माध्यम से मांगे करते रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हे।

बुधवार को समाजसेवी मनीष जैन की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर बक्सवाहा स्थित तहसील कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार भरत पांडे को ज्ञापन सौंपा जिसमें पिछले कई दशक से चली आ रही एसडीएम कोर्ट की मांग को प्रमुखता से रखा गया और बताया गया कि बक्सवाहा के क्षेत्रवासीयो को अपने न्याय के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बिजावर जाना पड़ता है जो कि मुख्यालय बक्सवाहा से लगभग 80 किलोमीटर एवं ग्रामीण सीमाओं से 140 किलोमीटर है छोटे-छोटे कार्य जैसे जाति प्रमाण पत्र ,जमीन संबंधी प्रकरण का निराकरण करवाने लोगों को बिजावर जाने पर समय और पैसे दोनों की हानि हो रही है वही क्षेत्रवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बक्सवाहा में स्थापित किए जाने की मांग पर खासा जोर दिया है वहीं क्षेत्र वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बक्सवाहा क्षेत्र के किसानों के लिए वर्तमान में सेवा सहकारी समितियां द्वारा खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है वही किसान बाजार में अधिक मूल्य देकर खाद बीज खरीद रहे हैं जिससे किसानों पर आर्थिक आय का खतरा मंडरा रहा है क्षेत्र वासियों का कहना है किसानों को शीघ्र ही उचित दर पर खाद बीज मुहैया कराया जाए वहीं ग्राम सानोदा को बक्सवाहा हीरापुर मुख्य मार्ग से जोड़ने की मांग रखी गई है उक्त मांगों को न होने पर क्षेत्र वासियों द्वारा भूख हड़ताल और अनशन की चेतावनी दी गई है

ज्ञापन में समाजसेवी मनीष जैन, वीरेंद्र दुबे किशनपुरा, वीरेंद्र जैन, छत्रपाल सिंह, जय प्रकाश बिल्थरे एडवोकेट, रघुवीर श्रीधर, सचिन सोनी , आशिक मंसूरी, नाथूराम विश्वकर्मा, प्रकाश रजक, रामकिशोर अहिरवार, राजीव अहिरवार, मिलन यादव, सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811