दिव्यांग छात्रा 3 साल से इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल के लिए भटक रही,नही मिली ट्राई साइकल,कलेक्टर से लगाई गुहार
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं के माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति से लेकर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। जिससे कि शिक्षा प्राप्त करने में कोई भी बाधा ना आए। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी ऐसी ही कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। सरकार की कोशिश है कि दिव्यांगों को जीने का कोई सहारा मिल सके, ताकि वह अपने जीवन को अच्छे से जी सकें।
लेकिन एक दिव्यांग छात्रा 3 साल से इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल के लिए भटक रही। अब तक छात्रा को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल नहीं मिल सकती है परेशान होकर दिव्यांग छात्रा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन देकर लगाई गुहार।
सांची विकासखंड के ग्राम निनोद की निवासी 12वीं क्लास की दिव्यांग छात्रा कशिश ठाकुर ने रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने बताया कि मैं ग्राम निनोद में रहती हूं दीवानगंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती हूं मेरे घर और स्कूल की दूरी 12 किलोमीटर है घर से स्कूल तक कोई साधन भी नहीं चलता है जिस स्कूल पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है 3 साल से इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं और इस बार बोर्ड की परीक्षा है जिसमें काफी परेशानी हो रही है स्कूल भी समय पर नहीं पहुंच पाते, छात्रा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर के नाम आवेदन देकर इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल के लिए गुहार लगाई है।