इंदौर: इंदौर शहर में एक दिन में रिकॉर्ड 11 लाख पौधे लगाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा। जिसके लिए उज्जैन रोड स्थित रेवती गांव की 165 एकड़ पहाड़ी को पौधारोपण के लिए तैयार किया जा रहा है। जहां युद्ध स्तर पर किए का रहे गड्ढों और पौधारोपण की तैयारियों का जायजा लेने केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहाड़ी पर पहुंचे और निरीक्षण कर अधिकारियों को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
रेवती पहाड़ी का दौरा करने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर,निगमायुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। जहां मंत्री विजयवर्गीय ने निगम के प्रयासों से किए जा रहे गड्ढों की जानकारी ली और गड्ढों की संख्या एक दिन में डेढ़ लाख तक बढ़ाने की बात कही। वहीं उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से पौधारोपण का तरीका भी लोगों को समझाया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस महाअभियान में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शामिल होंगे। वहीं 14 जुलाई को 11 लाख पौधारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दी है। इसी कड़ी में निगम द्वारा विश्व के प्रसिद्ध पर्यावरणविदों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।