Let’s travel together.

जयमाल से पहले स्टेज के पीछे गया दूल्हा, करने लगा ऐसा काम कि दुल्हन ने तोड़ दी शादी

0 37

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक दूल्हे को शराब के नशे में धुत और गांजा पीते देख दुल्हन का पारा चढ़ गया. उसने फिर शादी से इनकार कर दिया. मामला फत्तूपुर इलाके का है. यहां गाजे-बाजे के साथ एक घर में बारात पहुंची. दुल्हन को स्टेज पर लाया दया. सब कुछ सही चल रहा था. तभी दुल्हन ने देखा कि दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू आ रही है. तब तक उसने कुछ नहीं कहा. इसके बाद दुल्हन ने देखा कि दूल्हा स्टेज के पीछे चला गया.

दुल्हन भी उसके पीछे गई. उसने देखा कि वहां जाकर दूल्हा गांजा फूंक रहा है. बस फिर क्या था. दुल्हन ने सबके सामने आकर कहा कि वो ये शादी नहीं करेगी. जो शख्स इस तरह के गंदे नशे करता हो, उसे वो अपना जीवनसाथी स्वीकार नहीं कर सकती. यह सुनते ही दूल्हा और दुल्हन पक्ष, दोनों तरफ के लोग दंग रह गए. दुल्हन ने कहा कि दूल्हा पूरी तरह से नशे में चूर है. ऐसे गंजेड़ी और नशेड़ी युवक से वो शादी नहीं करना चाहती.

दुल्हन की बात सुनते ही दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. थोड़ी देर बाद वहां दोनों पक्षों में मारपीट भी शुरू हो गई. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात में आए दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को बंधक बना लिया. उनसे शादी में खर्च किए गए 8 लाख रुपये वापस मांगने लगे. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौता करने की सलाह दी. बाद में गुरुवार की सुबह बंधक बनाए गए दूल्हे, उसके पिता और दादा को बिना शादी के जाने की इजाजत दे दी गई.

जौनपुर से आई थी बारात

पुलिस ने बताया कि फत्तूपुर की रहने वाली शीला देवी की बेटी पिंकी की शादी जौनपुर जिले के जयरामपुर निवासी गौतम से होनी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार रात जब बारात पहुंची तो दूल्हा नशे की हालत में था और मंच से गालियां दे रहा था. उस समय लोगों ने उसे कुछ भी नहीं कहा. दुल्हन की मां शीला देवी की मानें तो थोड़ी देर बाद दुल्हन को जब स्टेज पर लाया गया तो दूल्हा स्टेज के पीछे चला गया. जयमाल से पहले उसे मंच के पीछे खुद दुल्हन ने ही गांजा पीते देख लिया. इससे नाराज होकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811