शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
ग्राम हफ़्सीलि में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्रधिकारी अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर गोपाल बरेले , वनपाल विजय ठाकुर , प्रदीप लोधी , शरद शर्मा , प्रताप ग्रेवाल ,सद्दाम खान , नीरज राठौर की टीम ने बलराज पटेल के घर छापामारी करते हुए सागौन की लकड़ी के 11 नग जब्त किए । जब्त लकड़ी की कीमत 50 हजार आंकी गई है । आरोपित के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जकर कार्रवाई की गई है ।