Let’s travel together.

मानवता शर्मसार! नवजात को कचरे में फेंका, अधजला शव देख भड़के लोग, क्लीनिकों के अवैध करोबार पर उठे सवाल

0 26

बिहार के दरभंगा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात हुई है. यहां एक नवजात का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. नवजात का अधजला शव कूड़े के ढेर में मिला है. शव मिलने की जानकारी पर पुलिस पहुंची और जांच की. बुरी हालत में नवजात का शव मिलने से स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया. उन्होंने इस अमानवीय हरकत के लिए इलाके के निजी अस्पतालों को जिम्मेदार ठहराया है.

गुस्साए लोगों को पुलिस ने शांत कराया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. जिस इलाके में नवजात का शव मिला है यहां पहले भी इस तरह की वारदात हो चुकी है. लोगों ने बताया कि आए दिन यहां मानव भ्रूण भी मिलते रहते हैं. कई बार इन मानव भ्रूण को जानवरों ने नोचा है. वहीं, यह कूड़े के ढेर से भी बरामद हुए हैं.

कचरे के ढेर में मिला अधजला नवजात

शहर के बीचोबीच स्थित बेंता थाना क्षेत्र के चौक के पास एक नवजात शिशु का अधजला शव देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गुस्सा जताया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बेंता चौक के पास ढेर सारा प्राइवेट हॉस्पिटल और क्लीनिक हैं. आरोप लगाया कि किसी नर्सिंग होम वाले ने नवजात शिशु के शव को कचरे के ढेर में फेंक दिया है. नवजात शिशु के अधजले शव के बरामद होते ही स्थानीय लोगो के द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया.

घटना को लेकर लोगों में गुस्सा

वार्ड पार्षद फिरदौस जहां ने इलाके में लगे सीसीटीवी जांच करने के साथ इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही. स्थानीय निवासी संतोष ठाकुर का कन्हा है कि इस तरह की घटना को लगातार अंजाम दिया जाता है. आस पास जितना भी नर्सिंग होम है वो यहां चौक पर कचड़ा फेंक देता है और उसी की आड़ में नवजात शिशु का शव भी बराबर फेंक देता है. उन्होंने मांग की कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसकी तलाश कर जिला प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811