लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले उनकी सीटें 2019 के मुकाबल कम हुईं तो वहीं अब उनके दो नवविर्वाचित सांसदों ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से संपर्क किया है. उन्होंने एनडीए में शामिल होने की इच्छा जताई है. शिवसेना शिंदे गुट ने इसका दावा किया है.
शिवसेना शिंदे गुट के नेता और नवनिर्वाचित सांसद नरेश महस्के ने कहा है कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) से चुनकर आए दो नव निर्वाचित सांसदों ने एकनाथ शिंदे से संपर्क किया है. वह एनडीए और शिवसेना शिंदे के साथ आना चाहते हैं. शिंदे गुट का दावा है कि उद्धव गुट के 2 सांसद संपर्क में है और 4 और सांसद लाइन में हैं, जो जल्द ही शिंदे गुट से संपर्क करने वाले हैं.
नरेश म्हस्के के इस बयान से यूबीटी गुट में हड़कंप मच गया है. फिलहाल उद्धव गुटा का कोई भी नेता इस पर बात करने को तैयार नहीं हैं.