बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल की अंकिता एमपी पीएससी में टाप कर डिप्टी कलेक्टर चयनित
भोपाल ।बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल की एम एससी गणित की छात्रा अंकिता पाटकर ने एम पी पी एस सी परीक्षा मे़ प्रथम रेंक प्राप्त कर टाप किया किया है तथा डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित हो गईं हैं
अंकिता ने 2020 मे इस महाविद्यालय में आयोजित एम एससी गणित की परीक्षा में नियमित विद्यार्थी के रूप में सम्मिलित होकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 2021 मे आयोजित पीएससी परीक्षा के हाल ही में घोषित परिणामों में प्रथम रेंक प्राप्त की है .इस अवसर पर विभागाध्यक्ष गणित डा.अर्चना जैन एवं प्राचार्य डा संजय जैन सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने अंकिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं